अम्बिकापुर 10 फरवरी 2022(घटती-घटना)। अलग-अलग घटनाओं में कीटनाशक पीने से गंभीर हुए युवक-युवती की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिरसी निवासी अलताब पिता असगर हुसैन 23 वर्ष 31 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। इसी बीच युवक ने फोन कर भाई साजिद को बताया कि उसे ढूंढने का प्रयास ना करें सुबह खुद ब खुद आ जाउंगा। इधर पिता व भाई उसे ढूंढने निकले जैसे ही जूना पारा पहुंचे तो देखा अलताब बिजली टावर के पास अचेत पड़ा हुआ था व पास में कीटनाशक की शीशी पड़ा था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई।
Check Also
कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत
Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …