-राजा मुखर्जी-
कोरबा 09 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज को रजिस्टर्ड डाक द्वारा मिले एक गुमनाम पत्र ने अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मचा दी । रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए इस पत्र में अस्पताल के ही एक कर्मचारी पर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है, साथ ही उसे नौकरी से हटाने की भी बात कही गई है। खास बात यह है कि इस पत्र को भेजने वाली महिला ने खुद को भी अस्पताल का ही स्टाफ बताया है। फिलहाल डीन ने जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, सप्ताह भर पहले जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के नाम डाक से एक पत्र आया, खत किसी महिला ने लिखा था और उसने खुद को विभागीय कर्मचारी बताया है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि जीवनदीप समिति का एक कर्मचारी दो साल से उसका दैहिक शोषण कर रहा है। वह उसे ब्लैकमेल करता है और जान से मारने की भी धमकी देता है। बदनामी की आशंका के चलते पत्र में कर्मचारी को काम से हटाने की मांग की गई है। इस पत्र के मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. वाई के बडगइया ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले की जांच मेडिकल कॉलेज की महिला उत्पीडऩ समिति को सौंपी गई है। समिति दो दिन में अपनी रिपोर्ट डीन को सौंप देगी। डीन ने बताया कि ,रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur