अम्बिकापुर 09 फरवरी 2022(घटती-घटना)।अज्ञानता व अंधविश्वास में पडऩे से सर्पदंश से पीडि़त पंडो जनजाति के एक युवक की मौत हो गई। उसे एक सप्ताह पूर्व सांप ने डंस लिया था। वह अस्पताल में इलाज कराने के बजाए जगह-जगह अपना झाडफ़ूंक व जड़ी बूटी करा रहा था। अंतत: समय पर इलाज न मिलने के कारण बुधवार की अहले सुबह युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम ग्राम पंचायत सूलसूली आमा टिकरा निवासी इंद्रदेव पंडो पिता बुधन पण्डो उम्र लगभग 35 वर्ष को एक सप्ताह पूर्व वह संर्पदंश का शिकार हो गया था। इसके बाद अज्ञानता के कारण अस्पताल में इलाज न करा कर झाड़ फूंक और जड़ी बूटी कराने के लिए आरागाही, वाड्रफनगर, अम्बिकापुर में कराता रहा। समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur