Breaking News

पुर΄देश्वरी को हटाने की कवायद…सौदान सि΄ह की वापसी के लिए पै΄तरेबाजी

Share


छाीसगढ़ मे΄ वर्ष 2018 के चुनाव के बाद महज 14 सीटो΄ मे΄ सिमटकर रह गई भाजपा की हालत अस्पताल मे΄ मरीजो΄ को दी जाने वाली पतली दाल से भी ज्यादा पतली हो चली है. हाला΄कि यहा΄ इस खबर मे΄ जेलो΄ मे΄ दी जाने वाली दाल की उपमा भी दी सकती थी΄, लेकिन छाीसगढ़ की जेलो΄ मे΄ इन दिनो΄ कैदियो΄ को प्रोटीनयुक्त दाल परोसे जाने लगी है. एक वजह यह भी है कि प्रदेश की अधिका΄श जेलो΄ मे΄ एक से बढक़र एक वीआईपी इतनी शक्ति हमे΄ देना दाता…मन का विश्वास कमजोर हो ना…ये मालिक तेरे ब΄दे हम…ऐसे हो हमारे करम…जैसा दिल को छू लेने वाला भजन गा रहे है΄. जो वीआईपी भजन नही΄ गा पा रहे है΄ वे बासी हो चुके पेपर को कई-कई बार पढक़र दिन गुजार रहे है΄.
जैसा कि ऊपर शीर्षक मे΄ उल्लेखित है΄ कि छाीसगढ़ से भाजपा की प्रभारी डी पुर΄देश्वरी को हटाने की कवायद चल रही है तो यह दावा हमारा नही΄ है बल्कि छाीसगढ़ के कर्मठ और नाराज चल रहे कार्यकर्ताओ΄ का है. ऐसे सभी कार्यकर्ता पिछले कई दिनो΄ लगातार यह महसूस कर रहे है΄ कि भाजपा की एक तगड़ी लॉबी डी पुर΄देश्वरी को हटाने के खेल मे΄ लगी हुई है.
कार्यकर्ताओ΄ का कहना है कि अनिल जैन और सौदान सि΄ह से जब राज्य को मुक्ति मिली तब आम कार्यकर्ताओ΄ ने राहत का अनुभव किया था. जिस रोज से डी पुर΄देश्वरी छाीसगढ़ की प्रभारी बनी है उस रोज़ से वह बेहद उम्दा कार्य कर रही है, लेकिन प्रदेश मे΄ पार्टी को अपनी बपौती समझने वाले कतिपय नेता पुर΄देश्वरी को रुखसत करने के गुणा- भाग मे΄ लगे हुए है΄.
वे लोग कौन है…यह पूछे जाने पर कार्यकर्ताओ΄ ने कहा कि कोई एक नाम हो तो बताया जाय ? प्रदेश मे΄ पूरी पार्टी मात्र 30 लोगो΄ के आसपास ही घूमती है΄. इन तीस लोगो΄ मे΄ से चार-पा΄च ने पार्टी को बरबादी के कगार पर पहु΄चा दिया है. नाम न छापने की शर्त पर एक कार्यकर्ता ने बताया कि पैसो΄ का हिसाब-किताब रखने वाले एक शख्स ने पार्टी मे΄ अपनी मनमर्जी चला रखी है. इस शख्स के साथ नान घोटाले मे΄ लिप्त एक कद्दावर नेता जुड़े हुए है΄. उनके साथ उनका पिल्लर है जिसे लोग रतलामी सेव कहते है΄. यह सेव आए दिन गाली-गलौच करते रहता है. इस सेव की वजह से पार्टी बैकपुट पर आ गई है. कार्यकर्ता ने कहा कि जिन नेताओ΄ को बस्तर के चिन्तन शिविर मे΄ शामिल होने लायक नही΄ समझा गया वे लोग इन दिनो΄ कोर कमेटी मे΄ शामिल है. पार्टी मे΄ किसी भी जमीनी कार्यकर्ता को कोई बड़ी जिम्मेदारी नही΄ सौ΄पी गई है.
सबको लगता है कि जमीनी लोगो΄ का अवतरण केवल दरी उठाने और बिछाने के लिए ही हुआ है΄. पूरी पार्टी से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग का नेतृत्व गायब है. पार्टी के एक-दो नेताओ΄ को छोड़ दे तो कोई भी नेता ठेठ ढ΄ग से ना तो छाीसगढिय़ा दिखाई देता है और ना ही छाीसगढ़ी बोल पाता है. सबको देखकर लगता है कि ये लोग सुबह और शाम राजभोग और काजू-कतली का नाश्ता करने के लिए ही इस धरती पर आए है΄. जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से ठेठरी-खुरमी और चीले का जोर चल रहा है… यानी छाीसगढ़ की कला-स΄स्कृति और परम्परा की बात हो रही है΄ लेकिन इधर भाई लोग अब भी राजस्थानी भोजनालय की थाली और अलग से घी लगी रोटी म΄गवाकर जिम रहे है΄.
कार्यकर्ता ने नाराजगी भरे लहजे मे΄ कहा- जो शख्स विधानसभा के चार कार्यकर्ताओ΄ के बीच स्वीकार्य नही΄ है पार्टी उसे लेकर प्रदेशभर मे΄ आ΄दोलन करने की योजना बनाती है तो कैसे चल पाएगा ? नाराज कार्यकर्ता ने कहा है कि जिन कथित बड़े नेताओ΄ को बस्तर के चिन्तन शिविर मे΄ आम΄त्रित नही΄ किया गया था वे और उनसे जुड़े हुए लोग लगातार पुर΄देश्वरी को हटाने के लिए माहौल बना रहे है΄.
इधर पुर΄देश्वरी को प्रभारी बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओ΄ ने भी शीर्ष नेतृत्व को चि_ी-पत्री भेजने का काम प्रार΄भ कर दिया है. कार्यकर्ता ने बताया कि पुर΄देश्वरी ने जिले का दौरा करने की इच्छा जताई थी΄, लेकिन स΄गठन ने अब तक उनका दौरा कार्यक्रम ही नही΄ बनाया है. सबको मालूम है कि जैसे ही पुर΄देश्वरी जिले के कार्यकर्ताओ΄ से मिलेगी वैसे ही बमबारी प्रार΄भ हो जाएगी. वैसे बमबारी की शुरूआत तो चिन्तन शिविर मे΄ ही हो गई थी΄ जब एक जिम्मेदार नेता ने कहा था- मु΄हलगे अफसरो΄ ने पार्टी की बै΄ड बजाकर रख दी थी΄. पार्टी अब भी ऐसे लोगो΄ को साथ लेकर चल रही है जिनका कोई जनाधार नही΄ है. पार्टी को अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़े और अन्य वर्ग का साथ नही΄ मिल पा रहा है. बहरहाल पार्टी के भीतर खुद के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए उम्र दराज लोगो΄ की एक लॉबी जबरदस्त स΄घर्ष कर रही है. यह लॉबी इसलिए भी स΄घर्षरत है΄ यो΄कि भीतर के खानो΄ मे΄ इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव मे΄ घर के सारे फ्यूज लब बदल दिए जाए΄गे. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चूके हुए कारतूसो΄ से निज़ात पाने का मन बना चुका है.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply