अम्बिकापुर 08 फ रवरी 2022(घटती-घटना)।साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने 3 सदस्यों झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों से एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी पूछ कर ऑनलाइन ठगी करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीतापुर थाना क्षेत्र की महिला सुशीला टोप्पो ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड का 16 डिजिट का अंक, एक्सपायरी डेट तथा सीबीवी नंबर पुछकर बैंक खाते से 40 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी कर दिया गया है। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एसडीओपी सीतापुर चन्द्रकान्त गर्वना, सायबर सेल नोडल अखिलेश कौशिक के द्वारा आरोपियों की पता तलाश हेतु टीम झारखण्ड पश्चिम बंगाल की ओर भेजी गई। जहां धनबाद तथा आसन सोल जिले के बार्डर में आरोपी पंकज रोहिदास, सुमित रोहिदास और रोहित रोहिदास को पकडऩे में सफलता मिली है। आरोपियों के कब्जे से कुल 8 नग मोबाईल भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सीतापुर की महिला से ऑनलाइन ठगी करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरी विदया भुषण भारद्वाज, सरफराज फिरदौसी, रूपेश नारंग, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान आरक्षक ऐहसान फिरदौसी, विमल कुमार, अतुल सिंह, रिंकु गुप्ता, दिगपाल सिंह, अनुज जायसवाल, सुयश पैकरा, जितेश साहु, राजकुमार यादव शामिल रहे।
इस तरह करते हैं ठगी
पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि किसी भी राज्य के किसी मोबाईल सर्विस प्रोवाईडर द्वारा जारी मोबाइल नंबर की शुरूआती 4 अंकों गुगल में सर्च करके पता कर लिया जाता है। उसके उपरांत अगले 6 डिजिट उनके द्वारा रेन्डमली डाले जाते हैं। जिस भी व्यक्ति को काल लगता है उसे वे कहते हैं कि आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है। उसे दुबारा चालु करना है तो कार्ड के पिछे का 16 डिजिट का अंक, एक्सपायरी डेट तथा सीवीवी नंबर पूछे जाते हैं। उसके बाद आरोपियों द्वारा वालेट कम्पनियों के वेबसाईट में जाकर पैसे की ठगी कर ली जाती है। तीनों आरोपियों द्वारा अब तक भारत के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों नागरिकों से लाखों रूपये की धोखाधडी किया गया है। अरोपियों के द्वारा ठगी से कमाए पैसों से जमीन खरीदना घर बनाना, कार खरीदना इत्यादि बताया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur