लखनपुर 08 फ रवरी 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार क्षेत्र मे चल रहे अवैध रेत के कारोबार को एसडीएम तहसीलदार एवम् पुलिस के संयुक्त कार्यवाही से क्षेत्र में रेत मिलना बंद हो चुका है , जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना समेत निजी एवं शासकीय निर्माण कार्य पूरा बाधित हो गया है।
लखनपुर विकासखंड एवं उदयपुर इलाके मैं इन दिनों शासन द्वारा कहीं भी रेत का ठेका नहीं किया गया है इस संबंध में खनिज इस्पेक्टर श्री राजपूत ने बताया कि लखनपुर उदयपुर में रेत घाट का ठेका नहीं हो पाया है अत: मार्च के अंत तक ठेका हो जाएगा तब तक लखनपुर उदयपुर के क्षेत्रवासियों को सूरजपुर जिले से लेकर के लाना पड़ेगा उन्होंने बताया कि रेत घाट का ठेका प्रति घन मीटर 178 निर्धारित है
अनुविभागीय अधिकारी अनिकेत साहू से फोन पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि थोड़ा सा भी रेत लखनपुर उदयपुर क्षेत्र से नहीं निकलेगा शासन द्वारा फिलहाल रेत घाट का कोई ठेका नहीं हुआ है जब तक रेत का ठेका नहीं हो जाता है सूरजपुर जिले के रेत घाट से रेत लाने की अनुमति दी जाएगी ताकि शासकीय कार्य और निजी कार्य हो सके,लखनपुर उदयपुर क्षेत्र में रेत ठेका नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur