अम्बिकापुर,08 फरवरी 2022(घटती-घटना)। पिछले दिनों रायपुर में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सरगुजा से शिक्षा विभाग के “पढ़ाई तू हर दुआर” के अंतर्गत नवाचारी शिक्षण पद्धति सरगुजा से मधु सोनवानी प्रा.शाला चठिरमा , बंगाली पारा द्वारा कोरोना के गंभीर खतरे के बावजूद मोबाइल द्वारा “कांफ्रेंस काल गुरुजी” नाम से अपना मॉडल प्रस्तुत किया।शिक्षिका मधुसोनवानी ने कांफ्रेंस काल में नवाचार कर अब की स्थिति में 20 से 25 विद्यार्थी बच्चों को एक ही बार में शिक्षण करने की तकनीक से पढ़ाई करावा रही हैं,जबकि पहले की स्थिति में मात्र 5 विद्यार्थी जुड़ते थे, प्रस्तुत किया। शिक्षिका द्वारा प्रस्तुत मॉडल आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा।युवा वर्ग ,शिक्षा केन्द्रों के अलावा सम्मानित अतिथियों ने भी मॉडल की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्हे सरगुजा संभाग की तकनीक शिक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया। इस नवाचार को देखने डा.प्रेम साय सिंह, सहायक संचालक समग्र शिक्षा छगढ़ एम सुधीश, असिस्टेंट डायरेक्टर राज्य साक्षरता प्रा.प्रशांत पांडे , एवम एससीईआरटी के दल द्वारा सरगुजा के इस मॉडल की प्रशंसा की गई।
