कोरबा 07 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। स्कूल जाने की बात कहकर भतीजी घर से निकली ,जो स्कूल छुट्टी होने के बाद शाम तक घर वापस नहीं आने पर प्रार्थिया स्कूल में तथा अपने आसपास के रिश्तेदारों से अपनी भतीजी के संबंध में पता तलाश की, किन्तु जानकारी न मिलने पर प्रार्थिया चौकी मानिकपुर आयी, मानिकपुर चौकी में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1154/2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। हालात से पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली रामेंद्र सिंह द्वारा अपहृत की बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया ,वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व विवेचना के बाद अपहृता के मोबाइल नंबर की सीडीआर के आधार पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा विशेष टीम गठित कर अम्बाला (हरियाणा) रवाना की गई, जहां से अथक परिश्रम से दीपक शाक्य पिता राज कुमार शाक्य उम्र-19 वर्ष सा0 म0न0-96 तोपखाना परेड थाना अंबाला कैंट जिला अंबाला हरियाणा के कब्जे से अपहृता को बरामद करने में टीम को सफलता मिला ,जिससे आरोपी दीपक शाक्य का कृत्य धारा 363 भादवि के अतिरिक्त धारा 366(क), 376 भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 07.02.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur