कोरबा 07 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। बीती रात जिले के विभिन्न थाना-चौकी की रात्रि गश्त जानने निकले पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने शहर के दो पुलिस चौकी के प्रभारियों को पाइंट ड्यूटी में जवानों को नहीं लगाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा , वही ड्यूटी पर मुस्तैद एक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत.किया। पुलिस अधीक्षक पटेल ने रात्रि के वक्त विभिन्न थाना-चौकी में रात्रि गश्त व्यवस्था की जांच करने शहर का दौरा किया।.इस दौरान उन्होंने सीएसईबी व मानिकपुर चौकी क्षेत्र में रात्रि गश्त में पाइंट ड्यूटी पर जवानों को नहीं लगाने पर इसे प्रभारियों की लापरवाही मानते हुए शो-कॉज नोटिस थमाया। रात्रि गश्त की ड्यूटी में लगे कोतवाली थाना के आरक्षक सुरेन्द्र पाल कंवर मुस्तैद नजर आए, उन्हें पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 100 रुपए नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया,वही बालको थाना के आरक्षक डोमन मधुकर, अश्वनी कुमार मरार, रामपुर चौकी के आ रक्षक चंद्रहास कश्यप, अश्विनी ओगरे को रात्रि गश्त की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …