अंबिकापुर 07 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 7 फरवरी 2022 को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस में सभी जाब कार्ड धारियों को मनरेगा संबंधित उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रोजगार दिवस का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में हर माह के 7 तारीख को किया जाता है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिवस मनाने के लिए राज्य शासन से निर्देश प्राप्त हुए थे। शासन के निर्देशानुसार इस दिन रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार की मांग शिकायतों के निराकरण मजदूरी का भुगतान एवं प्रत्येक कार्य में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। रोजगार दिवस में मजदूरों को काम की मांग शिकायतों का निराकरण, मजदूरी भुगतान की स्थिति, महिलाओं को कार्य में भागीदारी बढ़ाने हेतु जागरूकता तथा 100 दिवस ज्यादा से ज्यादा करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur