Breaking News

अंबिकापुर@407 ट्रक से किया जा रहा था अवैध कोयला परिवहन,चालक गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर 07 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने अवैध कोयले से भरे 407 ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में कुल तीन टन कोयला लोड था। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम रनपुरकला में 407 ट्रक से अवैध कोयला परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर नरपुरकला पीपल पेड़ के पास 407 ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 4705 आते दिखा। जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो कोयला लोड पाया गया। कोयाला परिवहन के संबंध में दस्तावेज की मांग की गई तो चालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। पुलिस ने ट्रक सहित 3 टन कोयला जब्त कर आरोपी महेश कुमार पिता रामनाथ जाति गोड उम्र 25 वर्ष निवासी गंगापुर चौकि लटोरी थाना जयनगर जिला सुरजपुर को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply