अम्बिकापुर 6 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार 6 फरवरी को आयोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3 व आंतरिक अंकेक्षक भर्ती परीक्षा में 770 अभ्यर्थी शामिल हुए।
परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण भगत ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर व सहायक ग्रेड 3 की भर्ती परीक्षा प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक तथा आंतरिक अंकेक्षक भर्ती परीक्षा अपरन्ह 2 बजे से 5: 15 बजे तक आयोजित की गई। डाटा एंट्री ऑपरेटर व सहायक ग्रेड 3 परीक्षा के लिए तीन केंद्र तथा आंतरिक अंकेक्षक के लिए एक केंद्र बनाए गए थे। डाटा एंट्री ऑपरेटर व सहायक ग्रेड-3 के लिए कुल 1021 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमे 635 उपस्थित हुए और 386 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार आंतरिक अंकेक्षक परीक्षा में 238 ने पंजीयन कराया था जिसमें 135 उपस्थित थे तथा 103 अनुपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur