अम्बिकापुर 6 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ बंग समाज के पुनर्गठन समिति कार्यालय मधुर मिलन भगवानपुर में किया गया। समाज के प्रमुख संरक्षक सुबोध विश्वास, शिव शंकर दास, दिलीप कुमार विश्वास, सुभाष राय एवं विमान मुखर्जी के उपस्थिति एवं निर्देशन में समिति के पुनर्गठन किया गया। प्रांतीय समिति के सचिव पुलिन मंडल ने संगठन के 3 वर्ष के कार्यकलापों एवं आवक जावक से संबंधित जानकारी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभा को गौरांग मंडल, आशीष विश्वास, गौर विश्वास, सुभाष राय, दिलीप कुमार विश्वास, शिव शंकर दास एवं सुबोध विश्वास के संबोधन के बाद पुनर्गठन कार्रवाई सुभाष राय के नेतृत्व में आरंभ कर सर्वसम्मति से आए निर्णय अनुसार अखिल भारतीय बंग समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु दिलीप धर एवं छत्तीसगढ़ बंग समाज के प्रांतीय अध्यक्ष हेतु विजय व्यापारी के नाम घोषित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया।
तत्पश्चात दिलीप धर ने सभा को संबोधित करते हुए 3 माह के अंदर अपने कार्यकारिणी का घोषणा करने का वक्तव्य दिए। विजय व्यापारी ने कहां की प्रांतीय पदाधिकारियों का शीघ्र घोषणा कर शपथ ग्रहण के साथ ही राज्य के बंगाली बाहुल्य जिलों में जिला कमेटी का शीघ्र पुनर्गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर मुखर्जी ने किया। पुनर्गठन कार्यक्रम में सैकड़ों सदस्य एवं आमजन उपस्थित हुए। विशेष रूप से धीरज मंडल, शैलेंद्र मंडल, रामू घोष, कृष्णा मंडल, दिलीप समद्दार, मुन्ना माली, दीपक मंडल, रमेश विश्वास, सुनील विश्वास, सुभाष नंदी, दयाल विश्वास, संतोष सरदार, सुशांत घोष, कृष्णा मलिक, विजय अधिकारी, गणेश मंडल, बासु सरदार, गौतम ठाकुर, मंगल विश्वास, समीर हालदार आदि उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur