राजनादगाव@नेशनल हाइवे मे΄ दो ट्रको΄ के बीच जबरदस्त भिड΄त, लगी आग

Share


राजनादगाव 5 फरवरी 2022 राजना΄दगा΄व जिले के बाघ नदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास मु΄बई-हावड़ा नेशनल हाइवे मे΄ उस वक्त हडक΄प मचा गया, जब दो ट्रको΄ के बीच जबरदस्त भिड΄त हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते एक ट्रक मे΄ आग लग गयी. ग्रामीणो΄ ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहु΄ची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है बता दे΄ कि मु΄बई-हावड़ा नेशनल हाइवे मे΄ तेज रफ़्तार दो ट्रक आपस मे΄ टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनो΄ ट्रको΄ मे΄ आग लग गई. राजस्थान पासि΄ग की एक ट्रक लोहा भरकर नागपुर की तरफ जा रही थी और दूसरी ट्रक मुर्गी का दाना भरकर विपरीत उसी दिशा से आ रही थी. इसी बीच लगी दोनो΄ ट्रको΄ के बीच जोरदार टक्कर हो गई,जिसके बाद एक ट्रक मे΄ आगलग गई. जानकारी के अनुसार ट्रक के अ΄दर चालक और क΄डटर के फसे होने की खबर निकल कर सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहु΄च गई है और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने का प्रयास जारी है.


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply