कोरबा 5 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। नवजात से 6 साल तक के बच्चों के लिए संचालित मातृछाया चिल्ड्रन होम में एक 3 माह के बच्ची की मौत हो गई. हालांकि विभाग ने प्रथम दृष्टया. में किसी भी स्तर पर लापरवाही को खारिज किया है. जिस बच्ची की मौत हुई है, वह 3 माह पहले दीपका क्षेत्र के एक खेत में पड़ी हुई मिली थी. जिसे सीडब्ल्यूसी के आदेश के बाद मातृछाया में रखकर पालन पोषण किया जा रहा था. बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने की बात हृत्रह्र की तरफ से बताई जा रही है. मातृछाया चिल्ड्रन होम का संचालन हृत्रह्र की तरफ से किया जाता है. जो निहारिका क्षेत्र में किराए के मकान में संचालित है. नवंबर के महीने में बच्ची को दीपका क्षेत्र में’ एक खेत से काफी गंभीर हालत में मिली थी. 15 दिनों तक बच्ची का अस्पताल में इलाज किया गया. सुधार होने पर बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद मातृछाया में रखकर पालन पोषण किया जा रहा था. इसी दौरान शुक्रवार को बच्ची को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद मातृछाया में पदस्थ कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन बच्ची को बचाया.न जा सका ढ्ढ बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत ने बताया कि ‘मातृछाया में फिलहाल 15 बच्चे मौजूद हैं. जिस बच्ची की मौत हुई है. वह 3 माह की थी. पैदा होने के बाद से ही उसकी हालत नाजुक थी. सांस लेने में भी तकलीफ थी ढ्ढ प्रथम दृष्टया किसी तरह की लापरवाही नहीं दिख रही है, जांच के बाद ही अन्य बिंदु स्पष्ट होंगे ‘एवं रिपोर्ट के आधार पर जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जाएगी,
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur