बैकुण्ठपुर 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। पोडी थाना के अंतर्गत मोबाइल दुकान में हुए चोरी का पर्दाफाश दो आरोपी एक नाबालिक गिरफ्तार 4 मोबाइल सेट व अन्य सामान करीब 23000 रुपए का बरामद थाना पोड़ी में प्रार्थी शफीक खान पिता अब्दुल हुसैन निवासी लेवर ब्लॉक पोड़ी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था की दिनांक 31.1.2022 की दरमियानी रात इसके मोबाइल दुकान मे अज्ञात चोर छत का सीट तोडक़र 4 नग मोबाइल सेट एयर फोन मोबाइल चार्जर मोबाइल कवर नगदी रकम चोरी कर ले गए हैं कि रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध कायम कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा मामले मे यथाशीघ्र अज्ञात आरोपियों को पकडऩे हेतु निर्देशित किए एव नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पीपी सिंह द्वारा भी आरोपियों को शीघ्र पकडऩे हेतु मार्गदर्शन दिया अज्ञात चोरों को पकडऩे हेतु, एक टीम बनाया गया तभी पुलिस को जानकारी मिली पोड़ी के सरफराज उर्फ गोलू सरफराज उर्फ लाला की गतिविधि संदिग्ध है दुकान के आसपास घूमते देखे गए थे जिन्हें हिरासत में लिया जाकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर एक अन्य नाबालिग लडक़े के साथ मिलकर मोबाइल दुकान से चोरी करना स्वीकार किए जिनके निशानदेही पर कुल 4 नग टच स्क्रीन मोबाइल सेट 67 नग अलग-अलग कंपनी के एयरफोन 5 मोबाइल चार्जर 25 नग मोबाइल का कवर एवं सिक्का पैसा ₹580 कुल मशरूका करीब ₹23000 का बरामद कर जप्त किया गया प्रकरण में आरोपी सरफराज अहमद उर्फ गोलू पिता नफीस अहमद उम्र 20 वर्ष एवं सरफराज अली उर्फ लाला पिता मदद अली उम्र 20 वर्ष निवासी लेबर ब्लॉक पोडी एवं एक विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह प्रधान आरक्षक राम कृपाल सिंह महेश साहू आरक्षक शहबाज मनोज कुमार अशोक एक्का सुनील रजक हेमंत निर्भय सिंह व अन्य स्टाफ शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur