अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए उडऩदस्ता दल गठित
अंबिकापुर 3 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 तथा आंतरिक अंकेक्षक भर्ती परीक्षा 6 फरवरी 2022 को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहयक ग्रेड-03 भर्ती परीक्षा प्रात5 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक तथा द्वितीय पाली में आंतरिक अंकेक्षक की भर्ती परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:15 बजे तक होगी।उपरोक्त परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यां या नकल आदि को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठित किया गया है। अम्बिकापुर तहसीलदार श्री भूषण सिंह मंडावी को राजीव गांधी पीजी कॉलेज, नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा को शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा नायब तहसीलदार श्री कोमल साहू को शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज अम्बिकापुर का दायित्व सौंपा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur