रायपुर ,01 फरवरी 2022 (ए)। 3 फरवरी को राहुल गांधी का रायपुर आना तय हो गया है. राहुल गांधी रायपुर में 4 घंटे से भी ज्यादा समय रुकेंगे. राहुल गांधी के कार्यालय से भी राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी कर दिया गया है. राहुल गांधी 3 फरवरी को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे. राहुल गांधी के इस बार छत्तीसगढ़ दौरे में खास बात यह है कि राहुल गांधी भूमिहीन मजदूरों के साथ लंच करेंगे.
10:25 – 12:00 विशेष उड़ान द्वारा दिल्ली – रायपुर
12:10 – 12:30 सडक़ मार्ग से रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर
12:30 – 12:50 सरकारी प्रदर्शनी
सेवाग्राम’ का शिलान्यास ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की रोशनी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर ‘न्याय’ योजना के तहत राशि का उद्घाटन और वितरण ‘राजीव युवा मितान क्लब’ को राशि का वितरण कॉफी टेबल बुक का विमोचन
13:40 – 14:20 गांधीवादी विचारकों, भूमिहीन किसानों और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन
14:20 – 15:00 सेवाग्राम कार्यक्रम और गांधीजी के सेवाग्राम के विचार की कला प्रदर्शनी
15:10 – 15:30 सडक़ मार्ग से- साइंस कॉलेज ग्राउंड से रायपुर एयरपोर्ट
15:40 – 17:10 विशेष उड़ान द्वारा- रायपुर-दिल्ली
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur