जनता को दें 10 सवालों के जवाब
रायपुर,31 जनवरी 2022(ए)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर उनका स्वागत किया।
उसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से 10 सवाल राहुल गांधी से पूछे हैं। अमित जोगी ने सवालों का जवाब इन राहुल गांधी से मांगा है-
1- शराबबंदी के वादे का क्या हुआ ?
2- प्रियंका जी का नारा ‘संविदा नहीं सम्मान चाहिए’ क्या केवल क्क में लागू होगा छत्तीसगढ़ में नहीं ?
3- जब छत्तीसगढ़ से 50 लाख मुआवज़ा लखीमपुर-खीरी के किसानों को दो जा सकती है तो सिलगेर गोलिकांड में मारे गए 4 किसानों को एक फूटीकौड़ी क्यों नहीं मिली
5- राहुल गांधी ने वादा पूरा नही करने पर दस दिन में मुख्यमंत्री बदलने की घोषणा की थी युवा अपने बेरोजगारी भत्ते को तरस रहे है कब करोगे वादा पूरा ?
- छ ग में अडानी जंगल उजाड़ रहा है , राहुल जी दोहरा मापदंड क्यों ?
- यूनिवर्सल हेल्थ का वादा अभी भी अधूरा है क्यों ?
- गरीबों को मालिकाना हक देने का वादा, कब मिलेगा गरीबों को जमीन का पट्टा ?
- बुजुर्गों को कब मिलेगा पेंशन राशि 1500 रुपए ?
- हर जनपद में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का वादा 3 साल से कागजों में धूल खा रहा है क्यों ?
अमित जोगी ने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है। तीन साल के कार्यकाल से छत्तीसगढ़ की जनता हताश, निराश और ठगा सा महसूस कर रही है। कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमाँ का अंतर है जब तक कांग्रेस अपना पूरा वादा नहीं कर देती तब तक न्याय योजना अधूरा है। राहुल गांधी दस सवाल का जवाब दे पूछता है छत्तीसगढ़।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur