दम है तो ठेकेदारों का ठेका निरस्त करें:पूर्व मंत्री मूणत
रायपुर, 30 जनवरी 2022 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई जिलों में छापेमारी कर कई हाइवा व ट्रैक्टर जब्त किये है। अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पर अब विपक्ष में सवाल खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी इसे सिर्फ दिखावा बता रही है और कांग्रेस को अवैध रेत खनन के कारोबार से जुड़े होने का दावा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की 3 साल बीत जाने के बाद कांग्रेस को रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की याद आ रही है। माफिया नदियों का शोषण कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते रहे, तब कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। मूणत ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कांग्रेस के संरक्षण में ही अवैध रेत खनन का काम चल रहा था। राजेश मूणत ने कहा है कि भाजपा सरकार के खनिज नीति को बदलकर रेत में ठेकेदारी की प्रथा की शुरुआत करने वाली कांग्रेस ही है। करीब 410 रेत खदानों की नीलामी हुई, नीलामी में सभी ठेका कांग्रेस नेताओं को दिया गया। अब कार्रवाई के नाम पर रेत, गिट्टी, मिट्टी ,मुरूम परिवहन करने वालों को पकड़ा जा रहा है। 2 दिन पहले इस मामले में कार्रवाई के निर्देश के बाद रायपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी हरकत में आए लगातार अवैध खनन की रेत को ले जाने वाले ट्रकों को पकड़ा गया। रायपुर में 20 से ज्यादा ट्रक जब्त हुए। इस मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि दम है तो ठेकेदारों का ठेका निरस्त करें, जो इस अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur