बैकुण्ठपुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्राह्मण समाज के पटना युवा मंडल के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत टेमरी के उपसरपंच अखिलेश द्विवेदी ने ग्राम पंचायत टेमरी के छोटे बच्चों व युवाओं में खेल सामग्री बाटी खेल सामग्री में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैट, बॉल व स्टंप सहित कई सामग्रियां बच्चों को मिली, जिसे देखकर बच्चों के चेहरे खिले उठे। अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि नवयुवक गलत दिशा में ना जाएं इसलिए उनके भविष्य को देखते हुए उन्हें सही दिशा दिखाना चाहिए, इसलिए मेरे द्वारा युवकों को खेल सामग्री दी गई है ताकि यह अपनी खेल प्रतिभा को बढ़ा सकें और गलत रास्ते में ना जाकर अपना ध्यान इस ओर लगाएं तथा नवयुवकों को नशे से दूर रहकर भविष्य को सफल व सुदृढ़ बनाने के लिये सही मार्ग बताया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur