कवर्धा ,29 जनवरी 2022(ए)। तेज रफ़्तार कार और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है. पुलिस कार नंबर के आधार पर कार चालक के शिनाख्त में जुटी हुई है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हादसा नेशनल हाईवे-30 में पिपरिया थाना अंतर्गत बिरकोना गांव के पास का है. ट्रक और कार की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. युवक का शव कार में बुरी तरह फंस गया. पुलिस शव को निकालने घंटेभर से कड़ी मशक्कत कर रही है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur