बैकुण्ठपुर 29 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अंतर्गत बने नवीन ग्राम पंचायत में पंचायत भवन की मांग सालों से थी। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा महेश साहू के प्रयास से शिवपुर में नवीन ग्राम पंचायत के साथ उचित मूल्य की दुकान बनने की स्वीकृति मिली थी। जिस पर यह भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया और 26 जनवरी को इस पंचायत में पहला ध्वजारोहण कर नवीन ग्राम पंचायत सह उचित मूल्य की दुकान का लोकापर्ण जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा साहू द्वारा फिता काटकर किया गया।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत शिवपुर में नवीन ग्राम पंचायत व उचित मूल्य की दुकान भवन जिसकी लागत 20 लाख थी का लोकार्पण आशा महेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिवपुर के सरपंच पीताम्बर सिंह, पूर्व सरपंच रायसिंह, उपसरपंच कामता सिंह, जय प्रकाश साहू , महेश साहू, विकास कुशवाहा संजय यादव, सोनू कुशवाहा, श्री निवास नंदू सिंह के साथ गावं के गणमान्य जनों के साथ पंचगणों की उपस्थिति रही। लोकापर्ण पर जनपद उपाध्यक्ष आशा साहू ने कहा कि इस नवीन पंचायत के बनने से अब उचित मूल्य की दुकान पंचायत के साथ रहेगी और पंचायत सम्बन्धित कामों के लिये ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा। इस पंचायत भवन की देखरेख की समुचित जवाबदारी आप सभी ग्रामीणों को है यह आपके सुविधा के लिये बना है और इसका लाभ भी आप सभी शिवपुर के जनता को मिलेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur