अंबिकापुर 28 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग के रिक्त पदों के लिए संविदा भर्ती हेतु 22 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया गया था। वहीं कुछ दिनों बाद 27 दिसंबर को पुनरीक्षित दिशा निर्देश जारी किया गया। जिसमें शैक्षणिक योग्यता के संबंध में कहा गया कि बैचलर डिग्री उत्तीर्ण आवेदकों को प्रथम प्राथमिकता दिया जाएगा। जबकि बैचलर डिग्री उत्तीर्ण उपलब्ध नहीं होने की दिशा में डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदकों को अवसर प्रदान किया जाएगा। संविदा भर्ती प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस आदेश के विरोध में जीएनएम नर्सिंग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। डिप्लोमा प्राप्त लोगों का कहना है कि उनके साथ भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव किया जा रहा है। जबकि राज्य शासन द्वारा इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। ज्ञापन सौंपकर डिप्लोमा प्राप्त लोगों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मांग की है कि मेरिट सूची के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को संपन्न किया जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur