डॉ. महंत ने किया ध्वजारोहण,कोरोना वारियर्स एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारियों-कर्मचारियों का हुआ सम्मान
बैकुण्ठपुर 27 जनवरी 2022 घटती-घटना)। कोरिया जिले में राष्ट्रीय पर्व 73वां गणतंत्र दिवस गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद डॉ. महंत ने तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे एवं श्वेत कपोत आकाश में छोड़े।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि डॉ महंत ने 73 वे गणतंत्र दिवस की जिले की समस्त जनता को हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने जनता को कोविड 19 से बचने के लिए समस्त गाइडलाइन का पालन करने हुए वैक्सीनेशन जारी रखने कहा एवं स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक और ,सजग रहने की अपील की। उन्होंने कोरिया जिले की माटी के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने वाले विभूतियों को सदर नमन किया। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित आदर्शों को पूर्ण करने एवं देश की जनता को समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति एवं राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति के लिए सजग रहें। भारत मे लोकतांत्रिक गणराज्य आदर्श शासन व्यवस्था बनाए रखने सभी को सहयोग देने कहा। तत्पश्चात कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि ने शहीदों के परिजनों एवं कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित– कार्यक्रम में डॉ. महंत ने शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कोरोना काल में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के शिक्षक शंभू सिंह, रेहाना सुल्ताना, सुशील शुक्ला, नीतू कुशवाहा, कु. सुनीता कुजूर, देव शरण रवि, जीतेन्द्र साहू, कु. प्रियंका तिग्गा, कु. मनीषा सोनवानी, विकासखंड सोनहत के शिक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, उदय लकड़ा, कु. कौशिल्या सिंह, भवन राजवाड़े, विजय सोनपाकर, सविता राजवाड़े, विकासखंड खड़गवां के शिक्षक सुमन्त भट्टाचार्य, गंगाराम यादव, शमशाद अंसारी, सुजीत कुमार साहू, रेणुका अजगले, विकासखंड मनेन्द्रगढ के शिक्षक राजीव सिंह, केवली सिंह, नभाग सिंह, सीता आर्मो, राजकुमार वर्मा, विकासखंड भरतपुर के शिक्षक कमरजहां खान, अनीता भगत, विधात्री सिंह, किरण गुप्ता, रावेन्द्र कुश्वाहा, शिल्पी सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह थाना खडगवां के आरक्षक सुरेश तिग्गा, थाना पोडी के आरक्षक निर्भय नारायण सिंह, थाना मनेन्द्रगढ़ के आरक्षक इस्ताक खान, थाना बैकुण्ठपुर के आरक्षक इलियास कुजूर, थाना चिरमिरी के प्रधान आरक्षक संदीप बागीस, थाना केल्हारी के आरक्षक प्रदीप साहू, थाना पटना के आरक्षक राजेश्वर साहू, थाना चरचा के आरक्षक नर्मदा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आरक्षक विजय कुजूर, जिला सेनानी नगर सेना के लांस नायक महेश कुमार मिश्रा, जिला अग्निशमन कार्यालय के चालक कम आपरेटर राजाराम व राजेश खटिक, आरती महिला स्व सहायता समूह जनुवा के अध्यक्ष सेमबाई, पतरापाली के मेट जय प्रकाश कुर्रे, गौठान समिति घुघरा के अध्यक्ष लालमन राजवाड़े शामिल हैं।
स्व सहायता समूह भी हुए सम्मानित
जय मां शारदा महिला समूह पसौरी की दुर्गा, नारी स्व सहायता समूह देवाडांड के अध्यक्ष आशा, महामाया स्व सहायता समूह कौडीमार की अध्यक्ष कृष्ण कुमारी शामिल हैं। बिहान सोनहत की विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक मसतराम, बिहान बैकुण्ठपुर के सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री रितु अग्रवाल, वनमंडल मनेन्द्रगढ के वनरक्षक अवनीश कुमार नामदेव, जीप चालक प्रीतलाल कुजूर, चौकीदार सीताराम केवट, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय के वाहन चालक रामनाथ केवट, आयुषपाली क्लीनिक बैकुण्ठपुर के स्वच्छक जितेन्द्र कुमार बस्तिया, शासकीय माध्यमिक शाला केनापारा के प्रधानपाठक सुधा गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सोनहत जयंत कुमार पैकरा, सुरेश कुमार आर्या, उप संचालक कृषि के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय अधीक्षक आर.के.साहू, मण्डल संयोजक बैकुण्ठपुर सिध्दार्थ खैरवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर कार्यालय के डाटा एण्ट्री आपरेटर मनोज कुमार गुप्ता, तहसीलदार बैकुण्ठपुर कार्यालय के डाटा एण्ट्री आपरेटर संदीप कुमार मांडवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग बैकुण्ठपुर कार्यालय के प्रयोगशाला सहायक रमेश कुमार कुर्मी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका के फार्माशिस्ट ग्रेड 2 लेख पाल सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडगवां के वार्ड ब्वाय संतोष कुमार, विजेन्द्र लाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरासी के सफाई कर्मी विहारी प्रजापती, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माडीसरई के सफाईकर्मी श्रीमती रीना, उप स्वास्थ्य केंद्र सेरी के एएनएम सरीता चेचाम, जिला चिकित्सालय के वार्ड ब्वाय लाल राम बैगा, वाहन चालक योगेश तिवारी, वार्ड ब्वाय हरवंश एवं सीएमएचओ कार्यालय के भृत्य हृदय पाल को उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur