Breaking News

बैकुण्ठपुर@विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व विधायक गुलाब ने प्रेस क्लब कोरिया के कलेंडर का किया विमोचन

Share

बैकुण्ठपुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने मंगलवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में प्रेस क्लब कोरिया बैकुंठपुर (पंजीकृत) के कलेंडर का विमोचन किया एवं प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों को प्रेस क्लब के आई कॉर्ड का वितरण किया। विदित हो कि डॉ महंत दो दिवसीय कोरिया प्रवास पर हैं, वे 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित रामानुज स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। डॉ महंत के साथ उनकी पत्नी व क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना महंत भी कोरिया प्रवास पर हैं। कार्यक्रम के पश्चात डॉ महंत व गुलाब कमरो ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सामाजिक सरोकार के साथ काम करने की बात कही तथा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान  वरिष्ठ कांग्रेसी योगेश शुक्ला,  रमेश सिंह, प्रकाश तिवारी, सासंद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, मनेन्द्रगढ़ नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, राजकुमार जैन, शैलेंद्र सिंह, अजय सिंह, राजेश शर्मा, प्रेस क्लब से अध्यक्ष कमलेश शर्मा, फ़ारुख ढेबर, कृष्ण विभूति तिवारी, अनूप बड़ेरिया, यशवंत राजवाड़े, अमित श्रीवास्तव, द्रोणाचार्य दुबे, अमित श्रीवास्तव अनूप, संवर्त कुमार रूप, दिनेश द्विवेदी, मनोज सिंह, कामरुन्निशा, रामचरित द्विवेदी, रंजीत सिंह, राजन पांडेय, वेदप्रकाश तिवारी, जगजीत सिंह ग्रेवाल, राजू शर्मा, कमालुद्दीन अंसारी सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply