अंबिकापुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 35 वर्षीय महिला के लीवर व ओवरी में बना हाईडेटिड सीस्ट का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला पिछले 3 वर्ष से पेट में दर्द और गठान से पीडि़त थी। जब वह उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची तो जांच में पाया गया कि उसके लीवर व ओवरी में हाईडेटिड सीस्ट बना हुआ है। सर्जन विभाग के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई है। लीवर में 2 किलो व ओवरी में 6 किलो का हाईडेटिड सीस्ट का गठान था। चिकित्सकों ने बताया कि यह बीमारी कुत्ते के संपर्क में रहने से होता है।
जानकारी के अनुसार अनुसइया उम्र 35 वर्ष लटोरी थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी की रहने वाली थी। वह पिछले तीन वर्ष से पेट दर्द व गठान से परेशान थी। महिला इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। यहां चिकित्सकों ने पहले महिला सीटी स्केन कराया। जांच में पाया गया कि महिला के लीवर व ओवरी में हाईडेटिट सीस्ट का गठान बना हुआ है। सर्जन डॉक्टर पीआर शिवहरे के नेतृत्व में डॉ अभिजीत दीवार, डॉ धनेश्वर कंवर व एनिसथिसिया से डॉ. दीपा एक्का ने 19 जनवरी को महिला का ऑपरेशन कर लीवर से 2 किलो व ओवरी से 6 किलो का हाईडेटिड सीस्ट से बना गठान को निकाला गया। चिकित्सकों ने बताया कि यह बीमारी कुत्ते के संपर्क में रहने से होता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur