Breaking News

अंबिकापुर@कबाड़ से भरे पिकअप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,आरोपी भेजा गया जेल

Share

अंबिकापुर 25 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। लखनपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ से भरे पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार लखनपुर पुलिस को 24 जनवरी को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सफेद रंग के पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 1635 में अवैध कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने थाना के सामने रोड में उपरोक्त वाहन को रोक कर जांच किया गया। जिसमें कबाड़ पाया गया। पीकप वाहन में लोड कबाड़ के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की गई तो पिकअप चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। पिकअप में पुराना लोहा, टीना, स्केप कटपीस, नट बाल्ट, छड़, सायकल एगल, आदि समान करीब 10 मि्ंटल तथा रोड में लगने वाला प्लेट मिला। पुलिस ने आरोपी मो. रियाज अंसारी पिता मो. सलामत अंसारी उम्र 45 साल साकिन घुटरापारा वार्ड नंबर 23 थाना कोतवाली अंबिकापुर को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ धारा धारा 41 (1-4), 379 कायम कर आरोपी का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरारेक्त कार्रवाई में उप निरी संदीप कोशिक, सउनि अरुण गुप्ता, सउनि नवल किशोर दुबे, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply