टोल फ्री नंबर पर बात करना महिला को पड़ा महंगा
अम्बिकापुर 24 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। खाते से कटे 6 हजार रुपए पाने के लिए टॉल फ्री नंबर पर बात करना महिला को महंगा पड़ा। महिला 3 लाख 54 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई है। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रजनी राजवाड़े परसा की रहने वाली है। वह अंबिकापुर स्थित पंचदेव मंदिर के पास किराए के मकान में रहती है। 18 जनवरी को वह विश्वविद्यालय के पास एसबीआई के एटीएम से 6 हजार रुपए निकाल रही थी। पैसे तो नहीं निकले पर उसके खाते से 6 हजार रुपए कट गया। महिला ने बैंक में संपर्क की। बैंक द्वारा कहा गया कि 72 घंटे में रुपए आ जाएगा। नहीं आने पर एटीएम कार्ड के पीछे दिए गए टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा देंगे। 72 घंटे बाद भी जब रुपए वापस नहीं आया तो महिला ने टॉल फ्री नंबर पर बात कर रही थी। तभी फोन कट गया और कुछ देर बाद पुन: फोन आया और महिला के बैंक संबंधी सारे डिटेल पूछा। इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे महिला के मोबाइल पर एनीडेक्स डाउन लोड करवाया और इसके बाद महिला के खात से 3 लाख 54 हजार रुपए कट गए। महिला ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur