Breaking News

अम्बिकापुर@कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

Share

अम्बिकापुर 23 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। मां भारती के अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 3 में पूर्व पार्षद निरंजन राज के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ बंग समाज समिति के पूर्व प्रदेशध्यक्ष शिव शंकर दास ने कहा की सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के लिए जो अलख जगाई वो विश्व प्रसिद्ध है। उन्होंने देश के युवाओं में तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा का नारा देकर पूरे देश में आजादी के लिए तैयार किया इस अवसर पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। वरिष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप कुमार विश्वास भाजपा प्रदेश कार्यसमिति कि सदस्य अरुणा सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद निरंजन राय ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी सुजान बिंद, सुरेश राम बुनकर, पार्षद सुशांत घोष के अलावा ताराक चंद, जन्मजय मिश्रा, मनोज कंसारी, नेपाल एतवार, गोविंद कुमार, अशोक दास, गौतम व्यापारी, बीपी मिश्रा, विजय पोद्दार, गोपाल हलदार, बेदू साना, किशोर घोष, गुरुपद मलिक, दीपक राय, रतन मंडल, दीपक राय, रवि, विजय, मुकेश मिस्त्री, देवव्रत मंडल, सनी, गणेश्वरी चौहान, भोला ठाकुर, न्यूटन, हरिदास, तपन दास आदि अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply