Breaking News

रायपुर@प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

Share


मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट


रायपुर ,22 जनवरी 2022 (ए)।
प्रदेश में एक बार फिर कई जिलों में ओला गिरने की संभावना बन रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में सरगुजा, बिलासपुर संभागों और उससे लगे रायपुर-दुर्ग संभाग के जिलों में ओला गिरने की संभावना जताई है।
शनिवार शाम से ही सरगुजा-बिलासपुर संभागों में मौसम बदल जाएगा। 23 जनवरी को प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। यहां एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
वहीं दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तर में स्थित जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। बिलासपुर से लगे रायपुर-दुर्ग के जिलों में एक-दो स्थानों पर ओला गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
दुर्ग और रायपुर संभाग के शेष भाग और बस्तर संभाग के उत्तर भाग में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने 24 जनवरी को भी सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में तथा बस्तर संभाग के जिलों में हल्की वर्षा होने की सम्भावना जताई है।
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान के उपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बना रहा है। इसके साथ पाकिस्तान के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके कारण प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है। ऐसे में यहां हवा का एक सम्मिलन क्षेत्र बनने की संभावना बन रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ शिक्षा विभाग में एक दशक बाद तीन हजार से अधिक शिक्षकों को मिली पदोन्नति, बनाये गए प्राचार्य

Share principal-pramotion-t-cader-30-04-2025Download principal-promotion-order-e-cadre-30-04-2025Download प्राचार्य पदोन्नति फोरम की मुहिम रंग लाईरायपुर, 30 अप्रैल 2025 (ए)। स्कूल …

Leave a Reply