कोरबा 21 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा दोगुना करने का झांसा देकर लोगों का पैसा लेकर फरार होने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किये गए.है ढ्ढ इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक दरी सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बांकीमोंगरा राजेश जांगडे द्वारा थाना बांकीमोंगरा के अपराध क.43/2017 धारा 420.34 भादवि निपेक्षको के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 मनी सर्कुलेशन की धारा 4-5 की प्रार्थीया मानकी बाई पति फिरत राम श्रीवास उम्र 48 साल , देवकोनी हा.मु, बलगी थाना बांकीमोंगरा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ,जी.एन.गोल्ड कंपनी के संचालक एवं एजेंट 500रू प्रतिमाह 5 साल तक जमा करने.पर 01 लाख रुपये मिलेगा ,कहकर 4 वर्षो में 24 हजार रुपये जमा करवाये ढ्ढ उसके बाद एजेंट एवं कंपनी के डायरेक्टर पैसा लेकर कंपनी बंद कर फरार हो गये ढ्ढप्रार्थीया के रिपोर्ट पर, थाना बांकीमोंगरा में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी के दौरान विवेचना प्रकरण के फरार जी.एन. गोल्ड कंपनी के आरोपी डायरेक्टर नरेंद्र सिंह पिता जसवंत सिंह उम्र 57 साल सा.दमकोरा रोड थाना टोहाना सिटी, जिला फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur