अंबिकापुर 21 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर के अलग-अलग स्थान से दो बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। दोनों पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धर्म साय दरिमा थाना क्षेत्र के नावाबांध का रहने वाला था। वह 20 जनवरी को बाइक क्रमांक सीजी 11 बी 5420 से अंबिकापुर न्यायालय काम से आया था। वह बाइक को न्यायालय परिसर में खड़ा कर वकील से मिलने चला गया। कुछ देर बाद जब वापस निकला तो उसकी बाइक नहीं थी। किसी अज्ञात चोर द्वारा पार कर दिया गया था। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। वहीं दूसरी मामला दर्रीपारा क्षेत्र का है। लखनपुर निवासी प्रदीप सिंह प्राइवेट कंपनी में रिकवरी का काम करता है। वह 19 को बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएच 1858 से ड्यूटी आया था और बाइक को दर्रीपारा सत्तीमंदिर के पास ऑफिस के बगल में खडऱ कर काम कर रहा था। रात को घर जाने बाहर निकला तो उसकी बाइक नहीं थी। वह इसकी रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur