कोरबा 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा में नवनियुक्त आयुक्त के रूप में प्रभाकर पांडे को जिम्मा सौंपा गया है ढ्ढ नवनियुक्त आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय से विपक्षी भाजपा पार्षदों ने सौजन्य मुलाकात करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया एवं सभी ने आयुक्त का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त श्री पांडे का ध्यानाकर्षण कराते हुए वार्ड के विकास कार्य के बारे में बताया की मरम्मत एवं संधारण मद,अधोसंरचना मद, पार्षद निधि, एल्डरमैन निधि जैसे मदों से वार्ड में दिए गए काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे है। हर बात पर फंड नहीं होना बताया जाता है। वही नरेंद्र देवांगन ने नवनियुक्त आयुक्त से कहा कि समय निकालकर सभी 67 वार्डों का भ्रमण करें, जिससे सभी वार्ड की समस्याओं से आप रूबरू होंगे। मुलाकात के दौरान भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, सुफल दास महंत, नरेंद्र देवांगन, कमला बरेठ, प्रतिभा निखिल शर्मा,धन श्री अजय साहू, लुकेश्वर चौहान, शैल कुमारी राठौर, अजय गोड़, नारायण दास महंत, ममता बालिराम साहू, पुराइन बाइ कंवर , माखन बरेठ, नर्मदा लहरे, पुष्पा कंवर, भानुमति जयसवाल, अनीता शकुनदी यादव, उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur