अंबिकापुर 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संस्कार सेवा समिति विभाग अंबिकापुर के द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से 19 जनवरी के बीच सेवाभावी आयोजन अंतर्गत मास्क वितरण, सामूहिक शिक्षाप्रद किताब वितरण व स्वच्छता से ओतप्रोत कार्य करने के बाद बुधवार को राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के ब्लड बैंक में बुधवार को स्वयंसेवकों ने रक्तदान-महादान के संकल्प को पूरा किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोमस राम साहू ने कहा रक्त मानव जीवन का अहम हिस्सा है। हर किसी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह अंतर्गत 20 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान लोमस राम साहू, राहुल पांडेय, मनोज प्रजापति, पीयूष, हनी, जिला सेवा प्रमुख राजेंद्र जायसवाल, विभाग संपर्क प्रमुख नरेंद्र सिन्हा, नीला प्रचारक माखन कश्यप, नगर सेवा प्रमुख सोमेश्वर सिंह सहित अन्य की उपस्थिति रही। सभी ने रक्तदान के आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डा.विकास पांडेय ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur