Breaking News

अंबिकापुर@प्रशासन ने हटाया अवैध रुप से संचालित गैरेज

Share

अंबिकापुर 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। गैरेज संचालित करने के उद्देश्य से शासकीय भूमि का अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा हटाकर अतिक्रमणकारी से मुक्त कराया गया। नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार लोक अभियोजन कार्यालय के पीछे वाली गली में प्रदीप कुजूर द्वारा आई.टी.आई के लिए आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण कर ईंट की दीवार और शेड का निर्माण कर गैरेज संचालित कर रहा था। उक्त अतिक्रमित भूमि से शेड को ढहाया गया। शेड निर्माण में प्रयुक्त 13 नग टीन की सीट की तथा 3 नग लोहे का पाईप का नगर निगम के सुपुर्द किया गया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply