Breaking News

अंबिकापुर@अवैध रुप से भंडारित 75 बोरी धान जब्त

Share

अंबिकापुर 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा तहसीलदार मुखदेव यादव के द्वारा ग्राम सहनपुर एवं ग्राम गुजरवार के दुकान में अवैध रुप से भंडारित 75 बोरी धान जब्त किया गया। तहसीलदार यादव ने बताया कि दुकानों में अवैध धान भंडारण जांच के दौरान ग्राम सहनपुर के मंडी व्यापारी चन्दि्रका प्रसाद गुप्ता के दुकान में 15 बोरी धान अवैध रुप से भंडार किया हुआ पाया गया। इसी प्रकार ग्राम गुजरवार में गोविन्द प्रसाद गुप्ता के दुकान मनीष ट्रेडर्स में भी 60 बोरी अवैध धान पाया गया जिस पर जब्ती की कार्यवाही की गई।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply