अंबिकापुर 19 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड लुंड्रा क्षेत्र के ग्राम कुंदी कला में असामाजिक तत्वों द्वारा पंचायत सचिव के घर घुस कर मारपीट करने और महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया, पीçड़त परिवार और गांव वालों से मुलाकात कर थाना प्रभारी लुंड्रा को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया था और भाजपा सरगुजा द्वारा आरोपियों पर समुचित कार्यवाही की मांग की गई थी, परंतु आज तक ठोस कार्यवाही नही की गई है। उपरोक्त बातें बताते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले में कांग्रेस सरकार व पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए दिखावटी कार्यवाही की औपचारिकता पूरी कर रही है। उन्होंने बताया कि हमने मामले की पूरी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को दिया है, और कुंदी कला गांव आने का उनसे आग्रह किया, मामले की गंभीरता को समझते हुए 21 जनवरी 2022 को 12 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कुंदी कला गांव पहुचेंगे, वहां पीडç¸त परिवार और गांव वालों से मिलेंगे साथ ही प्रेस को संबोधित करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur