कोरबा 17 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरबा हसदेव बैराज पर निर्मित सड़क से भारी वाहनों के प्रतिबंध संबंधी बोर्ड लगाया गया है। छग शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा लगाए गए इस बोर्ड में 20 टन से अधिक क्षमता के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। सोमवार सुबह के वक्त विभाग के कुछ कर्मचारी इस बोर्ड को हटाने के लिए पहुंचे। इनके द्वारा बोर्ड को हिला डुला कर उखाड़ा जा रहा था कि यहां मौजूद लोगों ने बोर्ड को निकालने का विरोध जताते हुए कारण पूछा तब शामिल एक कर्मचारी ने बताया कि, ओवरलोड वाहन चलाया जा रहा है, इसलिए अधिकारी द्वारा बोर्ड को हटाने को कहा गया है। इस पर लोगों कढ्ढ गुस्सा एवं आक्रोश को देखते हुए जल संसाधन विभाग के कर्मचारी बोर्ड को यथावत छोड़कर बैरंग लौट गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur