कोरबा 17 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। दर्री-कटघोरा मार्ग गोपालपुर में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में मौत पर परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को दर्री मार्ग में चक्का जाम कर दिया। बता दें कि बिलासपुर की ओर जा रही शिव ट्रेवल्स की बस क्र.- सीजी 10 जी- 1676 के चालक ने कटघोरा की ओर से दर्री आ रहे होण्डा मोटर साईकिल क्र. सीजी-12 एएक्स 9404 को रविवार देर रात टक्कर मार दिया। हादसे में विश्वजीत भक्तो निवासी नवागांव दर्री की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। अंधेरी सड़क पर हुए हादसे में मृतक के परिजनों को किसी तरह की आर्थिक सहायता न तो बस मालिक के द्वारा दी गई और ना ही प्रशासन के द्वारा। सोमवार सुबह पीडç¸त परिवार और ग्रामीणों के द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर दर्री मुख्य मार्ग सहित दूसरे मार्गों पर एकत्र होकर चक्का जाम कर दिया, जिसके चलते छोटे-बड़े सभी वाहनों के पहिए थम गए और वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इस चक्का जाम को अपना समर्थन दिया। सूचना पर दर्री टीआई , सीएसपी सुश्री लितेश सिंह ,तहसीलदार सोनू अग्रवाल समझाइश देने के लिए पहुंचे। तत्कालिक तौर पर बस मालिक से कुछ आर्थिक सहायता अंतिम संस्कार के लिए दिलाई गई। तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने 1 सप्ताह के भीतर शासन से मिलने वाली 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही एवं इसके साथ ही जाम को समाप्त किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur