कोरबा 16 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में रक्षित केंद्र कोरबा परेड ग्राउंड व स्पोर्ट्स ग्राउंड के चारों तरफ पौधा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान रक्षित केंद्र एवं थाना चौकी से उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बॉटल पॉम और अशोक के 130 पौधों का रोपण किया गया।पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर बताया कि,पुलिस लाइन परिसर में 240 फैमिली मर्टर है, जिसमें निवासरत महिला, पुरुषों और बच्चों के फिटनेस के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड भी बनाया गया है। ग्राउंड में 200 मीटर का रनिंग ट्रेक, एक्सरसाइज के लिए हस्त चाल, बीम, सीटअप बार, पैडल बार, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक इत्यादि खेल की सुविधा है, अत: रक्षित केंद्र में हरियाली और परिसर की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए, पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूरे परिसर में पेड़ लगाकर हिरयाली लाने की योजना है । इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी बालको राकेश मिश्रा, पुलिस सहायता केंद्र रामपुर राजीव श्रीवास्तव, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप सहित रक्षित केंद्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur