अम्बिकापुर 16 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। स्नेक मैन सत्यम दिवेदी ने बेजुबानों के लिए कई बेहतर काम कर रहे हैं। इसी बीच 10 वर्ष उम्र वाले बाज का रेस्क्यू कर जान बचैभाई। इंजीनियरिंग कॉलेज डिग्मा से ग्राम वाशी से सूचना मिली कि एक। बहुत बड़े आकार का पंक्षी गिरा हुआ है। मौके पर स्नेक मैन सत्यम द्वारा वहा जाने पर बाज जाल में फंस कर तड़प रहा था , रात 10 बजे पशु चिकित्सालय न खुला होने की वजह से सत्यम उससे अगले दिन पशु चिकिसलाए ले के गया , परंतु रविवार होने की वजह से वह भी बंद था। इस स्थिति में पीएल सोरी द्वारा बाज का उपचार किया गया। उसका एक हिस्से का पंख में घाव लग गया था और कीड़े पड़ गए थे , सत्यम ने बताया कि उसकी संस्था के लोग बेजुबान जीवों का रेस्क्यू के बाद उपचार कर जान तो बचा लेते है, परंतु उपचार पश्चात सम्भाग में एक भी जगह नहीं जहां उन्हे कुछ दिन रखा जा सके। इसलिए सत्यम ने खुद से शुरुवात कर प्रदेश पशु पुनर्वास केंद्र का निर्माण किया है। जहा सभी बेजुबान जीव उपचार पश्यत स्वस्थ्य होते तक रखा जाता है , वन्य जीवो को वन विभाग को जानकारी देने बाद भी सीमित समय तक रखा जाता है , सत्यम ने बाज के रेस्क्यू और उपचार की सूचना डीएफओ पंकज कुमार कमल को दे दिया। उपचार में खर्च सत्यम अपने पास से ही अब तक करते आए है अब तक उन्हें न ही वन विभाग से कोई सहायता मिली है ना नगर निगम , पशु पुनर्वास केंद्र में वर्तमान में 20 से ज्यादा जीवो का घर बना हुआ है और भविष्य के यह सख्या बढ़ती ही रहेगी इसलिए सत्यम ने पशु पुनर्वास केंद्र के संचालन हेतु , सभी सहयोग की प्राथना की है बेजुबान जीवों के रेस्क्यू या उपचार, के लिए सत्यम ने अपना मोबाइल नंबर साझा किया है 9074123714 , नेचर कंजर्वेशन सोसायटी ऑफ छत्तीसगढ़ आपके सेवा में 24 घंटे तत्पर रहती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur