Breaking News

अम्बिकापुर@4 किलो गांजे के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर 16 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। सीतापुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार किलो गांजा व एक बाइक जब्त किया है। दोनों बाइक से जशपुर से गांजा लेकर सीतापुर के रास्ते मैनपाट बिक्री के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 22 बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आईजी अजय यादव व पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में जिले में नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सीतापुर टीआई रूपेश नारंग को मुखबिर से जानकारी मिली की दो व्यक्ति जशपुर से गांजा लेकर सीतापुर के रास्ते मैनपाट बिक्री के लिए बाइक से जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने 16 जनवरी को टीम गठित कर थाना क्षेत्र के ग्राम सूर चौक मेन रोड में घेराबंदी कर पुलिस ने बाइक सवार देवानंद यादव पिता गोवर्धन यादव उम्र 38 वर्ष निवासी गुडाबहला थाना फरसाबहार जिला जशपुर व अनिल नाम पिता धनसिंह उम्र 20 वर्ष साकिन कोडेकेला थाना पथलगाव जिला जशपुर को रोक कर तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के बोरा में 4 किलो गांजा पाया गया। जब्त गांजे की किमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बाइक व गांजे को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 22 बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply