Breaking News

बैकुण्ठपुर@कबाड़ के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही,3 टन अवैध कबाड़ जप्त

Share

बैकुण्ठपुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक और बड़ी कार्यवाही, अवैध कारोबारियों, कबाड़ एवं सटोरियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिला कोरिया के पद पर पदभार ग्रहण किए जाने पश्चात थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह जिला कोरिया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सचिन सिंह द्वारा टीम गठित कर 15/01/2022 को थाना मनेन्द्रगढ़ में अवैध कबाड़ को ऑटो में झगराखण्ड माइंस से चोरी कर एवं पिकप में भरा वाहन जप्त कर थाना मनेन्द्रगढ़ में वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी आकाश संघाडिया एवं इकलाख अहमद दोनो मनेन्द्रगढ़ के निवासी है जिनके पास से अवैध कबाड़ को जप्त किया गया है। अवैध कबाड़ का कुल वजन 3 टन लगभग है। उक्त कार्यवाही में थाना मनेन्द्रगढ़ की टीम का सराहनीय योगदान रहा, थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply