चिरीमिरी पुलिस की कबाड़ एवं सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
बैकुण्ठपुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते अवैध कारोबारियों, कबाड़ एवं सटोरियों के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही।
ज्ञात हो की जिला कोरिया के पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर पदभार ग्रहण कर लिए है और करते ही अपने इरादे साफ कर दिए है की जिले में कोई भी अवैध कारोबर नहीं। पदभार ग्रहण करते अवैध कारोबारियों, कबाड़ एवं सटोरियों के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही ही किया गया है। थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त एवं एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पीपी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक केके शुक्ला द्वारा टीम गठित कर 14 जनवरी को थाना चिरमिरी में सट्टा पट्टी काटते हुए पाए जाने पर रवि कुमार पिता कमलेश सिंह निवासी गोदरीपारा, दिवेश पिता वनस्पति निवासी हल्दीबाड़ी, ओम प्रकाश पिता मूलाराम निवासी हल्दीबाडी, अरविंद तिवारी पिता चंद्रभान तिवारी निवासी छोटा बाजार, शिवराम पिता रंजीत निवासी छोटा बाजार, राजेश गुप्ता पिता बाबूलाल गुप्ता निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई।
अवैध कबाड़ परिवहन पर कार्यवाही
क्षेत्र में अवैध कबाड़ के परिवहन की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीएल 8100 तथा ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीजे 7100 के चालक बादल रवि पिता बलराम रवि निवासी भीम दफाई सोनामनी एवं अशोक कुमार पिता उदयभान पनिका निवासी पोटेढांड थाना बैकुंठपुर से ‘अवैध कबाड़ ‘ से भरा वाहन जप्त कर थाना चिरमिरी में वैधानिक कार्यवाही किया गया है इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन किए जाने पर वीरेंद्र सिंह पिता अर्जुन निवासी बरदर थाना खड़गवां के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह ,सउनि धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप बागीस, आरक्षक संजय पांडेय, चंद्रसेन राजपूत, अमित जैन, सुरेश गौड़, कमलेश सोनवानी, विश्वनाथ सिंह, सैनिक रामजी का सराहनीय योगदान रहा थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur