30 साल बाद तिरंगा पट्टाधारी ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान
बैकुण्ठपुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्याम धावड़े की विशेष पहल पर सभी विकासखण्डों में तिरंगा पट्टा प्रकरणों की जांच और सत्यापन जारी। बैकुण्ठपुर के 201 ग्रामीणों को दी गई ऋण पुस्तिका ताकि शासकीय योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगे। 30 साल बाद तिरंगा पट्टाधारी ग्रामीणों की समस्या का हुआ समाधान। कलेक्टर श्याम धावड़े की विशेष पहल पर जिले के समस्त विकासखण्डों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को संबंधित विकासखण्डों में तिरंगा पट्टा के प्रकरणों की जांच और सत्यापन के निर्देश दिए गए। जिस पर त्वरित कार्य करते हुए प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की गई। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के तिरंगा पट्टाधारी ग्रामीणों की समस्या का समाधान करते हुए आज 201 ग्रामीणों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी भी उपस्थित रहे। कोरिया जिले के किसानों को वर्ष 1990-91 में वन भूमि के आवंटित पट्टों को राजस्व अभिलेख में दर्ज कर ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। जिससे अब ये किसान शासकीय योजनाओं से सीधे जुड़ सकेंगे और शासन की योजना और कार्यक्रमों का लाभ किसानों को मिल सकेगा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना कर इसे किसानों के हित में बताया। कलेक्टर श्री धावड़े ने इस अवसर पर राजस्व अमले को बधाई एवं बेहतर काम करने हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि तिरंगा पट्टा हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका दी जा रही है, जिन्हें आज ऋण पुस्तिका नहीं मिली, वे एसडीएम व तहसीलदार से मिलकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पट्टे को हितग्राही बेचे नहीं, इसके माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, किसान पंजीयन और अन्य शासकीय योजनाओं से सीधे जुड़ सकते हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर, सहित राजस्व अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur