

अम्बिकापुर 15 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। शहर के खरसिया चौक स्थित किराने की थोक दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने छत की रोशनदान के छड़ को काट कर दुकान के अंदर घुस कर 35 हजार नगद, सामान पार कर दिया है। वहीं पकड़े जाने की डर से चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जांच की और अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं इस इलाके में पूर्व में भी चोरी की छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन चोरों को पकडऩे में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक खरसिया चौक के नजदीक रितेश अग्रवाल की किराना सामान की थोक एजेंसी है। संचालक शुक्रवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार की सुबह लगभग दस बजे जब वह शटर खोलकर भीतर घुसे तो उनका ध्यान छत में बने रोशनदान पर पड़ा, जिसके नीचे कचड़ा पड़ा था। रोशनदान में लगे छड़ को काटा गया था। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकान के छत से लगे रोशनदान व खिड़की में लगे छड़ को काटकर चोर दुकान में घुसे थे। इसके लिए दुकान में रखे बोर्ड का सहारा उन्होंने लिया था। चोरों ने दुकान से 35 हजार रुपये नकद पार किया है, इसके अलावा सामानों की भी चोरी हुई है। किराना की थोक एजेंसी होने के कारण एक-एक सामान का मिलान कर पाना आसान नहीं है। बहरहाल चोरी की इस घटना से खरसिया नाका क्षेत्र में संचालित दुकानों के संचालक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस इलाके में छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बता दें कि अंबिकापुर के बाबू पारा क्षेत्र में भी पिछले हफ्ते ही दो दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई थी। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। चोरी की छोटी घटनाओं पर पुलिस का ध्यान नहीं है, जिससे कभी भी शहर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती भी दे सकते हैं। इन घटनाओं में नशेड़ी युवाओं के शामिल होने का भी संदेह जताया जा रहा है।
व्यापारियों ने लगातार
चोरी पर जल्द चोरों
को पकडऩे दिया ज्ञापन
शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जिनमे से अधिकांश किराना व्यवसायी हैं। जिसे लेकर व्यापारी संगठनों से जुड़े व चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शुभम अग्रवाल ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक से जल्द चोरों को पकडऩे का आग्रह किया है। ज्ञात हो कि पिछले 1 हफ्ते में खरसिया रोड स्थित दो दुकानों में सेंध मार कर चोरी की गई है। दोनों ही दुकानों में ग्रिल काट कर दुकान में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया गया है। पहले भी खरसिया रोड में किराना दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है। व्यापारी संगठन के शुभम अग्रवाल ने बताया कि रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रात्रि लॉकडाउन लगाया गया है जिससे व्यापारी रात में निकलने की जरूरत नहीं करता। साथ ही लॉकडाउन में चोरी होना चिंता का विषय है। पूर्व में भी किराना व्यवसायी के यहां चोरी की घटना हो चुकी है मगर पुलिस द्वारा खानापूर्ति करते हुए किराना व्यवसायी के लाखों का सामान चोर द्वारा खरीददार बताने पर भी कार्यवाही नहीं की व लाखों के समान के बदले सिर्फ 25 हजार के समान की बरामदगी दिखाई गई। लगातार चोरी होना पुलिस के रात्रि गस्त पर भी सवाल उठाता है। शुभम ने बताया कि हाल फिलहाल में हुई चोरी की घटना में सी.सी टीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमे चोर का चेहरा नजऱ आ रहा है मगर इसके बावजूद चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। वहीं कल हुई चोरी की घटना में चोर सीसीटीवी डीवीआर को भी छतिग्रस्त कर साथ ले गया। शुभम अग्रवाल के साथ ज्ञापन देने गए राजेश अग्रवाल व रितेश अग्रवाल ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कार्रवाई की जाए। जिससे अन्य दुकानदार चोरों का शिकार ना हों व अन्य सभी दुकानदारों में चोरो के प्रति भय कम हो।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur