कोरबा 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध कबाड़ / डीजल के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर जरिए सूचना मिला की कुछ व्यक्ति एक छोटा हाथी एवं पिकअप वाहन में चोरी का लोहे का कबाड़ सामान बेचने के लिए चांपा की ओर से कोरबा की ओर आ रहे हैं की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्काल इमली डुग्गू गौ माता चौक कोरबा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन एवं छोटा हाथी वाहन को पकड़ढ्ढ। पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीडी 8420 में एक व्यक्ति चालक सीट पर बैठा मिला जिससे नाम पूछने पर अपना नाम मुकेश साहू उर्फ गोलू साहू बताया जिसके गाड़ी में लोहा काटने में प्रयुक्त दो नग ऑक्सीजन सिलेंडर, दो नग घरेलू गैस सिलेंडर, दो नग गैस रेगुलेटर एवं दो नग गैस कटर मिला। इसी प्रकार छोटा हाथी क्रमांक सीजी 12 04 जे बी 6115 में दो व्यक्ति बैठे थे जिसमें चालक सीट में बैठे व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम सुखराम पटेल एवं बाजू में बैठे व्यक्ति से पूछने पर अपना नाम राकेश पटेल बताया उक्त वाहन में लोड लोहे का पाइप मिला ढ्ढ उक्त व्यक्ति से माल के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर एवं चोरी की माल होने की अंदेशा पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1-4) द प्र सं /379 भा द वि के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, प्रधान आरक्षक नूतन डहरिया, आरक्षक , मनीष बघेल, गगन एवं साइबर टीम के प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक संतोष तिवारी एवं गौरव चंद्रा की की सराहनीय भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur