कोरबा 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोविड-19 का संक्रमण चारों ओर तेजी से फैल रहा है,जिससे कोरबा.टीपी नगर में संचालित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के पांच कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए । कोरोना संक्रमित हुए कर्मचारी होम मरंटाइन में थे, पर बैंक प्रबंधन ने बैंक में कर्मचारियों को बुलाकर काम करवा रहा था। बैंक प्रबंधन की इस हरकत से परेशान होकर, कुछ बैंक के ही कर्मचारियों ने मीडिया से शिकायत की थी। मीडिया ने जिला प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराया, जिसके बाद निगम की टीम मौके पर पहुंच कर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को,पूरी तरह से सील कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur