Breaking News

बैकुण्ठपुर@ईमानदार व्यापारी ने गरीब होटल संचालक को लौटाये गुम हुए पैसे

Share

बैकुण्ठपुर 14 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने एक गरीब होटल संचालक के गुम हुए पैसे उसे खोज कर वापस दिला ईमानदारी के साथ मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल शहर के बिजली ऑफिस के सामने पैलेस कॉम्पेक्स में सन्तू होटल के संचालक सन्तू कश्यप बीते दिनों अपनी दुकान से तकरीबन 18 हजार रूपए जो 10, 20 और 50 की 2 गड्डी में, उसे अपनी जैकेट में डाल कर सब्जी और किराना का पेमेंट करने जा रहा था। तभी सब्जी मार्केट में जैकेट से नोटों की दोनों गड्डी गिर गई। सब्जी मार्केट में वहीं सब्जी खरीदी करने आए शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व बड़ेरिया ऑटो पार्ट्स के संचालक अशोक बड़ेरिया की नजर उस नोटो की गड्डी पर पड़ी। उन्होंने नोटो को उठा कर आस-पास पूछताछ की जब कुछ भी नही पता नही चला तो उन्होंने पैसे अपने पास रख कुछ सब्जी विक्रेताओं को इसकी जानकारी देकर कहा कि यदि कोई खोजते हुए आए तो मुझे सूचित करना। इसके बाद बदहवास होटल संचालक अपने गुम हुए पैसों की खोजबीन करते हुए वहां पहुंचा तो इसकी जानकारी एक सब्जी विक्रेता ने अशोक बड़ेरिया को दी। जिसके बाद अशोक सन्तू होटल पहुंच संचालक को उसके पैसे दिए। जिससे सन्तू भाव-विभोर हो उठा। आज के भौतिकवादी युग मे जहां लोग पाए हुए 50-100 रूपए किसी को वापस नहीं करते हैं। वही इस व्यापारी ने 18 हजार जैसी अच्छी-खासी रकम पीçड़त को खोजकर वापस की जो वाकई सराहनीय है। कोरिया व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने भी इसकी सराहना की।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply